Home Ads adnowcharcha1

Google.com

Responsive Ad

गुरुवार, 2 सितंबर 2010

१०० वर्ष के अन्दर मिट सकती है मानव जाति

0

दुनिया को स्माल पाक्स से मुक्त कराने में मदद करने वाले एक आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक ने एक संसनिकेज अनुमान में अगले १०० वर्षो में धरती से मानव जाति की समाप्ति हो जाने की बात कही है आस्ट्रेलियन नेसनल यूनिवर्सिटी में मेक्रोबायोलोजिकल के प्रोफ़ेसर फ्रांक फ्रिनर ने दावा किया है की मानव जाति जनसंख्या विस्फोट और प्राकृतिक संसाधनों की बेलगाम खपत को बर्दास्त नहीं कर पायेगी होमोसपियांस (मानव) संभवतः १०० वशो के अन्दर लुप्त हो जायेगा अनेक अन्य जीवो की भी समाप्ति हो जाएगी इस स्थिति को बदला नहीं जा सकता केयोकी अब बहुत देर हो चुकी है उन्होंने कहा की मै इसलिए नहीं कह रहा हों की लोग कुछ करने की कोसिस में है बल्कि वो इस तरफ से मूह मोड़े है फेनर ने कहा की मानव जाति एन्थ्रोपोसिंन नामक अनधिकृत वैज्ञानिक जुग में दाखिल हो चुकी है एन्थ्रोपोसिन औद्योगिक युग के बाद का समय है इसका पृथ्वी पर हिम युग था तथा किसी धूमकेतु के प्रथ्वी पर तकार वाला प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने जलवायु परिवर्तन को भी इसका जिम्मेदार बताया

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

 
Design by ThemeShift | Bloggerized by Lasantha - Free Blogger Templates | Best Web Hosting