Home Ads adnowcharcha1

Google.com

Responsive Ad

बुधवार, 11 मई 2011

क्या पराग्रही सभ्यता मौजूद है ?

2

अभी हाल में ही अमेरिका की बराक ओबामा सरकार ने ये कह कर चौंका दिया कि आज से ६४ साल पहले यान में कुछ एलियन मरे हुए मिले थे यह खबर भारत के लोकप्रिय चैनेल आज तक पर प्रसारित की गयी थी उनके अनुसार उस समय यह खबर दबा दी गयी थी कुछ समय पूर्व विश्व प्रसिध्य वैज्ञानिक प्रो स्टीफन होकिंग्स ने भी दावा किया कि उनके गणितीय गड़ना के अनुसार इतनी बड़ी ब्रमांड में जहाँ अरबो आकाश गंगाए है तथा खरबों सूर्य जैसे तारे है इसी प्रकार नासा के रिसर्चरों का कहना है कि हर ५०-६० सूर्य के जैसे तारो में एक तारा ऐसा है जिसके इर्द गिर्द पृथ्वी जैसा ग्रह चक्कर काट रहा है इस प्रकार लगभग ५० करोड़ ग्रह ऐसे है जहाँ जीवन हो सकता है और संभव हो कि बहुत से ऐसे ग्रह हो जहा बुद्धिमान प्राणी निवास करते हो इसी प्रकार नासा ने मंगल ग्रह पर विचरण कर रहे मार्स रोबर स्प्रिट से प्राप्त एक चित्र को प्रसारित कर सबको चकित कर दिया इस चित्र को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कोई महिला चट्टान या पहाड़ी से उतर रही है वैज्ञानिको ने ये भी कहा कि एलियंस को हमारे बारे में जानकारी है वो हम पर लगातार नजर रख रहे है इस बात कि पुस्ती क लिए वैज्ञानिको ने १९६० में रेडिओ संकेत भेजे है हमारे पडोसी देश चीन में भी इस तरह दावे किये जा चुके है अब तक पूरी दुनिया में १० करोड़ लोगो ने पराग्रही द्वरा अपहरण का दावा किया है कहते है जब मिस्र का पिरामिड बना था तब भी एलियन यहाँ आये थे वैज्ञानिक अब ये भी मान रहे कि पृथिवी पर जीवन अंतरिछ से आया है हमें उस दिन का इंतज़ार है जब हमारा दूसरी सभ्यता से और बुद्धिमान परग्रही से परिचय होगा

2 Comments:

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

अच्छी जानकारी, बहुत बढिया

लीना मल्होत्रा ने कहा…

utsukta jagata ek lekh.

एक टिप्पणी भेजें

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

 
Design by ThemeShift | Bloggerized by Lasantha - Free Blogger Templates | Best Web Hosting