
वास्तव में खजुराहो भारतीय दर्शन कि सम्पूर्ण व्याख्या है।भारत अपने शास्त्रों से ही नहीं , कला के सभी माध्यमों से धर्म को परिभाषित किया है।भारत कभी भी निषेध का समर्थन नहीं करता ।जो निषिद्ध है , उसके पार जाना है।एक बड़ी प्राचीन कहावत है -स्वर्ग का रास्ता नर्क से गुजरता है।नर्क को निषेध नहीं...